गाजीपुर, मई 27 -- खानपुर। सैदपुर तहसील के सौना अड़ारे गांव में पोखरी नाम से दर्ज जमीन पर बने पक्के अतिक्रमण को उच्च न्यायालय के निर्देश पर मंगलवार को खाली करा लिया गया। सैदपुर तहसीलदार हिमांशु सिंह ने बताया कि सार्वजनिक पोखरी की जमीन पर कब्जा कर जबरदस्ती शौचालय बनवाने का विरोध करते हुए गांव की ही गिरिजा देवी ने उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल की थी। जिसकी सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने आठ सदस्यीय टीम का गठन किया था। टीम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक विनय कुमार, इंद्र प्रताप सिंह, राजस्व निरीक्षक तेरसू राम और लेखपाल पंकज सिंह, विजय यादव, सुनील यादव, दिनेश यादव और शैलेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...