संतकबीरनगर, जून 18 -- बखिरा,संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी में नौ माह पहले जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। एक पक्ष का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप था कि माह भर थाने से लेकर उच्चाधिकारियों के दर पर न्याय के लिए भटकता रहा। जिसके बाद कोर्ट में न्याय के लिए ग़ुहार लगाया। न्यायालय के निर्देश के दो माह बाद पुलिस ने मंगलवार को 06 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। न्यायालय में दिये गए प्रार्थना पत्र में हरदी निवासी पीड़ित महबूब अली ने कहा था कि बीते 21 सितम्बर 2024 को मकान बंटवारे तथा नल के पानी के विवाद को लेकर विपक्षी आजाद अली पुत्र निजामुद्दीन, नायदा खातून पत्नी जमसेद अहमद, सेतुन्निशा पत्नी आजाद अली, सैय्यदा खातून उर्फ रुबो व फाईका एमाम उर्फ सुब्बी पुत्रीगण आजाद अली व रासिदा खात...