अयोध्या, अप्रैल 19 -- मिल्कीपुर संवाददाता। थाना इनायत नगर क्षेत्र चौकी हैरिंग्टनगंज के खड़भड़िया पीएचसी के पास रखे दो लाख के विद्युत उपकरण अज्ञात चोर उठा ले गए। पुलिस के द्वारा रिपोर्ट ने दर्ज करने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश के बाद इनायतनगर पुलिस ने 9 माह पुराने चोरी के मामले मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम बैना छावर थाना स्वरूप नगर जिला कानपुर निवासी जाहिद अली पुत्र साकिर अली जाहिद इंटरप्राइजेज का प्रोपराइटर ने एसीजेएम तृतीय के न्यायालय की शरण लेते हुए बताया कि एन.सी.सी. लिमिटेड कंपनी के आर.डी.एस.एस प्रोजेक्ट अयोध्या द्वारा कराए जा रहे रिकंस्ट्रक्टरिंग कार्यों के अंतर्गत सब कान्ट्रेक्टर के तौर पर पावर हाउस खड़भड़िया,फीडर खड़भड़िया व फीडर रेवना अंन्तर्गत विद्युत रिकंस्ट्रक्ट रिंक का कार्य प्रार्थी की कंप...