मुजफ्फर नगर, अप्रैल 12 -- एक भट्टा मालिक से पठाई कार्य करने के लिए 13.67 लाख रुपये एडवांस लेकर काम पर नही आने वाले 21 मजदूरों के विरुद्ध भट्टा मालिक ने न्यायालय के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया है। शाहपुर थानाक्षेत्र के गांव गोयला निवासी महिपाल पुत्र होशियार सिंह का मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव बलीपुरा में मैसर्स चौधरी गगन के नाम से ईट भट्टा है। महिपाल सिंह का आरोप है कि भट्टे पर पथाई का काम करने के लिए मजदूरों को एडवांस रुपया दिया जाता है। जिसके बाद वह काम पर आते है।महिपाल के अनुसार गत वर्ष 16 सितंबर 24 को वह अपने भट्टे पर मौजूद था । इस दौरान मुजफ्फरनगर के अलग- अलग गांव के अलावा बागपत जनपद निवासी विक्की ,दीपक,अमित कुमार,कलीराम, अशोक, रोहित ,हरेन्द्र ,सोनू,सतपाल, लोकेंद्र,,प्रवीण,विकास,सचिन,मनीष ,नरेश,मुकेश,हरेन्द्र, सतीश ,संजय ,माया,दीपक आद...