गया, जुलाई 27 -- अलीपुर थाना क्षेत्र के ईटहोरी गांव के पास नदी से बरामद हाथ-पैर और सिर कटी लाश को शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है। लाश की पहचान रविवार की देर शाम तक नहीं हो सकी है। पुलिस न्यायालय से आदेश प्राप्त कर शव का पोस्टमार्टम कराएगी। शव की पहचान के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर ही है। अलीपुर थाना की पुलिस आस पास के थाना में संपर्क कर शव की पहचान कराने में जुटी है। हाल में लापता होने की दर्ज हुई केस को भी खंगाला जा रहा है। अलीपुर थाना के एसएचओ सत्य नारायण शर्मा ने कहा कि इस मामले की कई एंगल से जांच की जा रही है। शव महिला की है या पुरुष का, उसकी उम्र, हत्या या आत्म हत्या समेत कई एंगल से इस केस की जांच की जाएगी। इस मामले में डीएनए जांच की भी मदद की जाएगी। अलीपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी के पास इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो वे था...