हाथरस, दिसम्बर 11 -- पुरदिल नगर। कस्बा में बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर गुड्डू, मनोज पुत्र महेशचन्द्र, अंशुल पुत्र कुँवरपाल निवासी सोरोंगेट पुरदिलनगर द्वारा जलेसर रोड के पास निर्माणाधीन बारातघर की जमीन पर लकड़ी डालकर और झोंपड़ी बनाकर अवैध अतिक्रमण किया गया था। जिसको प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में खाली कराया गया, जहां नगर पंचायत पुरदिलनगर द्वारा बारात घर बनवाया जाना प्रस्तावित है। अतिक्रमण से सम्बंधित मामले में 11 सितंबर को अतिक्रमण हटाये जाने का आदेश पारित किया गया था जिसके अनुपालन में बुधवार को तहसीलदार सिकन्दराराऊ और अधिशासी अधिकारी सन्दीप सारस्वत द्वारा पुलिस बल एवं कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटवाया। मौके पर तहसीलदार सिकन्दराराऊ, लेखपाल विनय सेंगर, कानूनगो एवं नगर पंचायत पुरदिलनगर के कर्मचार...