औरैया, जून 24 -- औरैया, संवाददाता। जालौन चौराहे के समीप हुई सड़क दुर्घटना में घायल होने का मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है। चार महीने बाद सदर कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। अजीतमल निवासी एक व्यक्ति औरैया से अजीतमल जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी एक बाइक सवार ने युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार पीड़िता निशा पत्नी राजेंद्र ने बताया कि 25 फरवरी 2017 राजेंद्र पुत्र श्यामलाल निवासी शास्त्री नगर बाबरपुर औरैया से अजीतमल आने के लिए अपने साथी देवदत्त तिवारी के साथ जालौन चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी एक अज्ञात बाइक चालक ने उल्टी दिशा से आते हुए टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में कानपुर के लिए रेफर कर दिया ...