फिरोजाबाद, मई 28 -- शिकोहाबाद के मोहल्ला जसलई रोड निवासी विवाहिता ने अपने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने सहित कई आरोप लगाए हैं। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिखा यादव पुत्री अवनींद्र कुमार निवासी जसलई रोड का विवाह 11 दिसम्बर 2021 को शरद यादव पुत्र जयवीर सिंह यादव निवासी सुहागनगर थाना दक्षिण के साथ हुआ। विवाहिता की शादी में परिवार ने सभी गृहस्थी के सामान सहित 20 लाख रुपए खर्च किया था। ससुराल पहुंचने पर एक दो दिन सब ठीक रहा लेकिन कुछ दिन ही दहेज को लेकर पति शरद यादव, ससुर जयवीर सिंह, सास उर्मिला देवी, ननद शालिनी, सिमरन खुश नहीं थे। जिसको लेकर आए दिन ससुराल के लोग विवाहिता को परेशान करने लगे। ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज में कार व 5 लाख रुपये की मांग करने...