सुल्तानपुर, जून 28 -- लंभुआ, संवाददाता न्यायालय के आदेश पर लंभुआ पुलिस ने बार अध्यक्ष समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के जाटूपुर की मीनू दूबे के मुताबिक 23 मई की शाम लगभग छह बजे लंभुआ बार एसोसिएशन अध्यक्ष रवि शंकर उपाध्याय, करुणा शंकर उपाध्याय, भानमती, रीता, कृष्ण कुमार, शिवकुमार तथा 18 से 20 अन्य लोग लाठी डंडे के साथ उनके घर में धावा बोल दिए तथा घर में घुसकर समान तोड़ दिए। जेठानी संगीता बचाने आई तो उसके ऊपर भी हमला बोल दिया गया। उस समय उसके पति उमेश दूबे एक तिलकोत्सव समारोह में गए हुए थे। आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें टीन शेड में दबाकर जान से मार डालने का भी प्रयास किया था। यह भी आरोप है कि तहसील अध्यक्ष होने के बाद पुलिस उनके दबाव में महिला का मुकदमा दर्ज नहीं की, उल्टे तमाम अधिवक्ताओं के दबाव में पुल...