अयोध्या, सितम्बर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। कोर्ट आदेश पर मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच कराने को लेकर कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज हुई है। प्रकरण कोतवाली क्षेत्र के छिछिला मठ से जुड़ा हुआ है। जिसमें चाचा व भतीजा के बीच विवाद बताया जा रहा है। छिछिला मठ के रहने वाले गिरीश कुमार पाण्डेय ने अपनी तहरीर में कहा है कि उनके भतीजो ने अपने पक्ष में कोर्ट में आदेश पारित करवाने के उद्देश्य से उनके गुरु महंत अमरदास का कूटरचित मृत्यु प्रमाण पत्र दतिया मध्य प्रदेश से कथित रुप से जारी कराया है। जिसमें मृत्यु की तिथि भी गलत अंकित है। उनका आरोप है कि तहसीलदार दतिया की जांच में यह मृत्यु प्रमाण पत्र कूट रचित पाया गया। इसकी जांच को लेकर सीओ सिटी को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। मामले में दो नामजद के खिलाफ बीएनएस की ध...