संभल, नवम्बर 28 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव परतापुर निवासी निवासी व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव परतापुर निवासी शीशपाल ने न्यायालय में दी गई तहरीर में बताया कि 15 जुलाई को वह अपने भाई के साथ मजदूरी के लिए झज्जर (हरियाणा) जा रहा था। उसी वाहन में सवार बहजोई के मोहल्ला टंकी निवासी लोगों ने रास्ते में शराब पीकर उससे गाली-गलौज की और विरोध करने पर जमीन पर गिराकर बुरी तरह मारपीट की। घटना में उसके पैर की हड्डी टूट गई। इसको लेकर जब वह अपने साथियों के साथ आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचा तो, आरोपियों ने फिर उसके साथ मारपीट करते हुए जेब में रखें दो हजार रुपये छीन लिए और जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मोहल्ला टंकी निवासी आ...