मऊ, नवम्बर 16 -- मऊ, संवाददाता। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र महताबपुर गांव में साझेदारी में मछली पालन के व्यापार को लेकर हुए विवाद के मामले में कोर्ट के आदेश पर छह नामजद एवं चार अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है। सुहेल अहमद का आरोप है कि उसने अफताब आलम के साथ मिलकर वर्ष 2021 में महताबपुर पर मछली पालन का व्यापार शुरू किया था। अनुबंध के तहत प्रत्येक वर्ष जमीन मालिक जीनत बानो को 15 मन धान, 15 मन गेहूं तथा बिजली बिल अदा करने की जिम्मेदारी थी। सुहेल का दावा है कि व्यापार में उसका करीब 14.50 लाख रुपये लगा, जबकि अफताब ने 4.50 लाख रुपये लगाए। आरोप है कि कुछ समय बाद अफताब ने पूंजी में से तीन लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद तबरेज अहमद को व्यापार में शामिल किया गया। व्यापार में घाटा हुआ। अनुबंध बीते 9 मार्च को समाप्त हो गया। इस माम...