अमरोहा, अक्टूबर 14 -- मंडी धनौरा, संवाददाता। न्यायालय के आदेश पर चार माह बाद ससुरालियों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में कोर्ट के आदेश पर मृतका के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम किया गया। क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी शाहिद की पत्नी रवीना की एक जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने बीमारी से मौत होने का हवाला देकर विवाहिता के शव को गांव के ही नजदीक के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया था। मायके पक्ष के लोगों को शुरू से ही इस पर संदेह था। मृतका के भाई सफी पुत्र इतवारी निवासी ग्राम वलीपुर, थाना बछरायूं ने बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए न्यायालय में याचिका दायर की थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने शाहिद समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। रविवार को पुलिस, चिकित्सकों व...