रुद्रपुर, फरवरी 17 -- सितारगंज। सितारगंज के सिडकुल क्षेत्र के निकटवर्ती गांव की महिला ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीन नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने न्यायालय को दिए पत्र में कहा है कि तीन दिसंबर 2024 को टिंकू पुत्र गुरमेल सिंह, श्रीमती जगीर कौर पत्नी ऋषिपाल निवासी ढौराडाम चामियां लाईन, किच्छा व एक अन्य अज्ञात साथी के साथ मिलकर उसकी नाबालिग पुत्री को घेरकर छेड़खानी की।विरोध करने पर जान से मारने की धमकी की। महिला ने टिक्कू के घर वालों से शिकायत की तो परिजनों ने भी गाली गलौज की। उसकी बुआ जगीर कौर ने भी धमकी दी। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि रविवार को मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...