सीतापुर, मई 22 -- सिधौली, संवाददाता। दबंगों ने एक खेत से जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली की मदद से दो सौ ट्राली मिट्टी खोद ले गए। जिससे खेत तालाब गन गया। किसान के विरोध करने पर उसे लात-घूंसों व डंडों से मारा पीटा। ऐसे में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित के शिकायत करने पर न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। तब जाकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली इलाके के ग्राम भंडिया के खजुरिया निवासी हरद्वारी लाल पुत्र बंशी ने शिकायती पत्र में बताया कि कोतवाली इलाके के ग्राम धारानगर निवासी रामू, अनिल पुत्र रामखेलावन, प्रमोद पुत्र अज्ञात द्वारा पीड़ित की भूमि ग्राम खजुरिया में है। जिसका पीड़ित भूमिधर है, जो पीड़ित के अधिकार में है। इसके बावजूद विपक्षियों ने बीते 10 फरवरी को बिना बताए चोरी से दबंगई व गुंडई के बल प...