बस्ती, अगस्त 4 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने सरकारी महिला कर्मी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया। यह मामला चार साल पुराना है। इस समय महिला लखनऊ में एक सरकारी विभाग में कार्यरत है। उसके साथ बस्ती शहर के एक मोहल्ले में जबरन दुष्कर्म किया गया। अब उसके नाम पर ऋण निकाल कर कार खरीद लिया गया। पुलिस को दी तहरीर में वाल्टरगंज थानाक्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी शहर के एक मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर पढ़ने के लिए रह रही थी। एक रिस्तेदारी में शादी के दौरान एक युवक ने बेटी का नंबर ले लिया। उसके बाद वह फोन पर बात करने लगा और प्रेमजाल में फंसा लिया। बाद में युवक उसके कमरे पर बिना बेटी की सहमति के शारीरिक संबंध में बना लिया। कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। फोटो और वीडियो को दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने के साथ धमकी दी...