रुद्रपुर, मई 15 -- किच्छा। विवाहिता के भाई ने अपनी बहन के ससुरालजनों पर दहेज उत्पीड़न व दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। विवाहिता के भाई रविन्द्र कुमार पुत्र हरिद्वारी लाल निवासी थाना अलीगंज बरेली ने न्यायिक मजिस्ट्रेट किच्छा को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी बहन गीता देवी का विवाह विनीत कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी थाना सुभाष नगर बरेली के साथ वर्ष 2014 में हुआ था। आरोप लगाया है कि बहन का पति, सास भारती, ससुर रमेश कुमार, देवर सुमित उसकी बहन के साथ दहेज के लिए मारपीट करते थे। किच्छा के मोहल्ला वंडिया में उनका अपना मकान था। 19 जनवरी को पुलिस से बहन की हत्या होने की जानकारी मिली। रविंद्र ने पति विनीत कुमार, सास-ससुर पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है।...