हाथरस, नवम्बर 5 -- सहपऊ। क्षेत्र के गांव गुतहरा निवासी ललितेश शाह ने सीजेएम न्यायालय में एक याचिका दायर की थी। याचिका में उसने लिखा था कि गांव गुतहरा स्थित राना इण्डस्ट्रीज का प्रौपराइटर है। उसने अपनी इण्डस्ट्रीज के विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था । गुतहरा विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता देवकी नन्दन एवं संविदा कर्मी लाईनमैन विपिन कुमार ने कनेक्शन देने के नाम पर स्थल का निरीक्षण आदि करने के बाद उससे 187567 रु का एस्टीमेट बना कर दिया । उसने यह धनराशि चार बार में उनके खाता में 186853 रु की धनराशि जमा करा दी । धनराशि जमा करने के बाद उन्होंने 10 जुलाई 2024 15 केवी कनेक्शन कर दिया । उन्होंने जब उसको 106853 रु खर्च का स्टेटमैंट दिया जब उसने उनसे पूछा की उसने उनको 186853 रु दिए है जबकि उनके स्टेटमेंट मे 80 हजार रु कम...