संतकबीरनगर, दिसम्बर 21 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के चपरापूर्वी गांव में महिला के साथ मारपीट, घर में घुसकर हमला करने तथा सरकारी नाली को क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद धनघटा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोनी देवी (उम्र लगभग 40 वर्ष) पत्नी काली प्रसाद, निवासी चपरापूर्वी, थाना धनघटा ने न्यायालय को बताया कि 15 जून 2025 को सायं लगभग 5 बजे अभियुक्तगण श्रीमती मंजू देवी पत्नी मोहनलाल, डोली व ईशू पुत्रीगण मोहनलाल एकराय होकर प्रार्थिनी की भूमि पर अवैध कब्जा करने की नीयत से ग्राम पंचायत द्वारा बनवाए गए लगभग 70 फीट लंबे पाइप (नाली) को तोड़ रहे थे। विरोध करने पर अभियुक्तों ने ईंट, डंडा तथा लात-घूंसे से प्रार्थिनी के साथ बेरहमी से मारपीट की। बीच-बचाव के लिए पहुंची प्रार्थिनी की सास मनभ...