गौरीगंज, नवम्बर 20 -- जामो। संवाददाता क्षेत्र के कालू बाबा जूनियर हाईस्कूल संस्थान रामगंज पोस्ट सूखी बाजगढ़ के प्रबंधक ने संस्था के वर्तमान अध्यक्ष पर जाली प्रपत्र तैयार कर अध्यक्ष पद हासिल करने और प्रबंधक के फर्जी हस्ताक्षर बनाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्जकर जांच शुरू की है। कालू बाबा जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक हनुमानदत्त त्रिपाठी ने न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुलतानपुर के यहां प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके संस्थान का पंजीयन 26 दिसम्बर 1979 को हुआ था। प्रबंध समिति में सात सदस्य नामित थे। जिसमें रामचन्द्र शुक्ल 2019-20 के पूर्व तक अध्यक्ष पद पर थे। लेकिन 2020 में वर्तमान अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी जो पूर्व में सचिव और अध्यापक के रूप में कार्यरत थे...