रुद्रपुर, जुलाई 6 -- सितारगंज। मकान बनाने के दौरान काम रोकने व मारपीट का आरोप लगाते हुए महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। मोहनी देवी पत्नी हरीश चन्द्र भट्ट निवासी वार्ड एक ने गिरीश चन्द्र जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी, कमला देवी पत्नी हरीश चन्द्र जोशी, मलकीत सिंह निवासी वार्ड एक के खिलाफ न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी भूमिधरी की भूमि में मकान निर्माण का कार्य चल रहा था। पांच मार्च 2024 को गिरीश चन्द्र जोशी व उसके साथ आये मलकीत सिंह ने आकर उसे व उसके पति हरीश चन्द्र भट्ट को गालियां देते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया। उसके पति पर ईंट, पत्थरों से हमला कर घायल कर दिया। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि शनिवार को न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...