प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 9 -- कुंडा। मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने न्यायालय में वाद दायर किया। उसके पति की मृत्यु सात वर्ष पहले हो गई। 10 जुलाई 2025 को वह घर में अकेली थी तभी पड़ोसी मोनू पहुंचा, उससे अश्लील हरकत करने लगा। उसने विरोध किया तो उसके मुंह में गमछा भरकर दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोप है कि पुलिस को मामले की नामजद तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...