कन्नौज, अप्रैल 23 -- गुरसहायगंज, संवाददाता सब्जी खरीद कर वापस आ रहे दलित युवक को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटबखटाया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सात नामजद व छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। ग्राम तेराजाकेट निवासी करन जाटव ने न्यायालय के आदेश से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 15 मार्च की दोपहर और तेराजाकेट चौराहे से सब्जी खरीद कर वापस घर आ रहा था। तभी पालमपुर निवासी जीतू ने उसके पैर पर बाइक चढ़ा दी। विरोध करने पर जीतू, राहुल व नरेश ने उसे जाति सूचक गलियां देकर पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आए लोगों ने बचाया। थोड़ी देर बाद राहुल ने फोन करके अपने गांव पालमपुर से ऋषि पाल, छोट...