समस्तीपुर, सितम्बर 8 -- विभूतिपुर। न्यायालय के आदेश पर विभूतिपुर थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पछियारी टभका निवासी पवन दास उर्फ पवन कुमार राय ने हथियार के बल पर मारपीट करने एवं पैतृक जमीन पर बालू, गिट्टी, सीमेंट रखकर बेदखल करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में परिवाद दायर किया था। इसमें गांव के ही राजीव रंजन राय, संजीव कुमार राय, सोनू कुमार राय, रंजीत राय, रोशन राय, पंकज कुमार ठाकुर, सत्य नारायण राय, उमाशंकर राय को आरोपित किया था। जिसमें बताया है कि मैं मंदिर में रहकर पूजा पाठ करता हूं। पछियारी टभका में मेरा पैतृक जमीन है। घटना के समय आरोपी हथियार के साथ आये और मारपीट कर धराशायी कर दिया। बताया गया है कि प्रार्थी इस आशय का आवेदन 29 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक को दिया। परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई तो प्रार्थी ने कोर्ट की शरण ली।...