फिरोजाबाद, दिसम्बर 4 -- थाना नसीरपुर के एक गांव की महिला ने न्यायालय के आदेश पर छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना नसीरपुर क्षेत्र के एक गांव की 38 वर्षीय विधवा महिला ने न्यायालय में दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया 28 अगस्त की रात अपने घर पर चार बच्चों के साथ लेटी हुई थी। सोनवीर यादव उर्फ सोनू पुत्र रामबाबू यादव, वेद प्रकाश उर्फ भोदू पुत्र नाथूराम, सचिन पुत्र सुरेशचन्द्र राठौर थाना नसीरपुर उसके घर की दीवार को फांदकर घुस आए। तीनों आरोपियों ने महिला को बदनीयती से पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने महिला को जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। महिला की चीख पुकार पर उसके बच्चे जाग गये। यह देखकर आरोपियों ने ब...