बागपत, नवम्बर 29 -- बागपत। मीतली गांव में अगस्त माह में गर्भवती महिला और उसके परिवार पर हमला करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दस नामजद समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मीतली गांव निवासी इसरार ने बताया कि 27 अगस्त को वह काम पर गया हुआ था। तभी गांव के ही महबूब, अय्यूब, कय्यूम, आकिल, आदिल और बागपत के पुराना कस्बा निवासी दिलशाद, इसराना, रियाजुद्दीन उर्फ छोटा उसके घर में घुस गए थे। उन्होंने घर में बैठी उसकी बेटी इकरा को छोड़ने के लिए उसके दामाद फिरोज पर दबाव बनाया। विरोध करने पर दोनों पर लोहे के पाइप और सरियो से हमला कर दिया। गर्भवती इकरा के पेट में लात भी मारी गई। शोर सुनकर उन्हें बचाने आए उसके बेटे फुरकान पर भी हमला कर दिया। तभी घर आए साहिद, आरिफ और शहनाज पर भी हमला कर दि...