कुशीनगर, नवम्बर 14 -- सोहसा मठिया, हिन्दुस्तान संवाद। कसया तहसील क्षेत्र के नरकटिया गांव के पोखरी पर हुए अतिक्रमण को उच्च न्यायालय के आदेश पर तहसील प्रशासन ने टीम लगाकर खाली कराया गया। पोखरी पर कुल 12 लोगों द्वारा कब्जा किया गया था, जिसे जेसीबी लगाकर अतिक्रमण को हटवाया। उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अमरनाथ गुप्ता पुत्र छेदी गुप्ता ने पोखरी पर अतिक्रमण को लेकर जनहित याचिका दाखिल किया था। उच्च न्यायालय ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुये पोखरी की भूमि से अतिक्रमण हटवाने का आदेश दिया। न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को तहसीलदार कसया द्वारा पोखरी से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व टीम गठित कर पोखरी की पैमाइश कराई गई। पोखरी में हुए कब्जे का सीमांकन करने के बाद पोखरी पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी लगाकर हटवाया गया। इस दौरान मौके पर तहसीलदार धर्मवीर सिंह...