हापुड़, फरवरी 17 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में ततारपुर बाईपास के पास बाइक की चपेट में आकर दो दोस्त घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। न्यायालय के आदेश पर अब पुलिस ने घटना के छह माह मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुकीमपुर निवासी लक्ष्य कुमार ने यहां की एक अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि एक अगस्त को वह अपने गांव निवासी अभिषेक रावत के साथ ब्रजघाट से जल लेने गया था । जल लेकर 2 अगस्त की सुबह को अपने साथी अभिषेक के साथ जल लेकर आ रहा था । जैसे ही वह थाना हापुड देहात में ग्राम ततारपुर से आगे बाईपास पर पहुंची तो पीछे से आ रहे बाइक सवार ने पीड़ित और उसके दोस्त को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसमें अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों...