जौनपुर, अक्टूबर 18 -- सुरेरी(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भदखिन गांव के एक पीड़ित की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर चार लोगों पर सुरेरी पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया। सुरेरी थाना क्षेत्र के भदखिन गांव निवासी सभाजीत सिंह ने एसीजे प्रथम जौनपुर के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था। बीते 27 अगस्त 2024 को पिड़ित अपने मकान से पश्चिम तरफ कुछ दुर स्थित अपने पंपसेट पर सिंचाई करने गया था। जहां प्रार्थी ने देखा की उसी के गांव के छोटे लाल अपने तीन बेटे अशोक, विनोद व सूरज संग मिलकर प्रार्थी के पंप सेट के कमरे का ताला तोड़कर उसमें से स्टार्टर स्वीच व केबल चोरी करके ले जा रहे थे । आरोप है कि प्रार्थी जब चिल्लाया तो आरोपियों द्वारा प्रार्थी की पिटाई कर दी गई। जिससे प्रार्थी के पैर के एड़ी में फैक्चर हो गया था‌। जिसकी शिकायत पिड़...