शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- मिर्जापुर विकास खंड की ग्राम पंचायत सलेमपुर कबरा में सरकारी धन के गबन का गंभीर मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर ग्राम प्रधान कतुकी तथा उनके पति धर्मराज के खिलाफ धोखाधड़ी कर सरकारी धन हड़पने के आरोप में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई गांव निवासी प्रेमशंकर द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर की गई है। प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए शासन द्वारा जारी कुल 6,54,128 रुपये की धनराशि बिना कोई कार्य कराए ही हड़प ली गई। आरोप है कि प्रधान द्वारा अपनी ही फर्जी फर्म प्रधान बिल्डिंग मटेरियल, सथरी कलान के नाम से कूटरचित बाउचर तैयार कर भुगतान दिखाया गया, जबकि धरातल पर कोई विकास कार्य नहीं कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी एसडीएम...