महाराजगंज, अप्रैल 24 -- खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव में न्यायालय के आदेश पर तहसील प्रशासन ने खलिहान की जमीन से अतिक्रमण हटवाया। गांव के निवासी बैजनाथ यादव ने गांव में खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय स्तर पर शिकायत की थी पर सुनवाई नहीं होने पर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार नौतनवां कर्ण सिंह और नायब तहसीलदार नौतनवां सौरभ कुमार श्रीवास्तव व राजस्व टीम, पुलिस बल के साथ खलिहान की जमीन से जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया। इस मामले में बैजनाथ यादव ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। न्यायालय ने 29 अप्रैल के पहले अतिक्रमण हटाने का निर्देशित किया है जिसके तहत तहसीलदार नौतनवां कर्ण सिंह और नायब तहसीलदार नौतनवां सौरभ कुमार श्रीवास्तव, हल्का लेखपाल विक्की सहानी ...