महाराजगंज, जून 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील क्षेत्र के गांव गंगवलिया टोला करौता निवासी विक्रम पासवान ने तहसील प्रशासन के खिलाफ परिवार सहित आमरण अनशन शुरू कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि बीते 14 वर्षों से न्यायालय का आदेश का पालन स्थानीय प्रशासन नहीं कर रहा है। शिकायतों को भी दरकिनार कर मामले को दबाने का आरोप लगाया। पीड़ित का कहना है कि ग्राम सभा की प्राइमरी पाठशाला और सड़क की जमीन पर अवैध कब्जा है। उच्च न्यायालय द्वारा जारी बेदखली के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कहा कि लगातार तहसील प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पत्नी व बच्चों के साथ आमरण अनशन पर वैठे पीड़ित का कहना है कि न्याय मिलने तक उसका आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...