लातेहार, दिसम्बर 13 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। न्यायालय के आदेश पर लातेहार के कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल कुमार मिंज बालूमाथ पहुँचे। उनके साथ बालूमाथ के अंचल अधिकारी बालेश्वर राम, अंचल अमीन अमित कुमार एवं बालूमाथ थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। टीम ने मुरपा रोड स्थित शहीद चौक के पास 12 डिसमिल भूमि पर ढोलक बचा कर दखल कब्ज़ा दिलाने की कार्रवाई पूरी की। यह जमीन शांति देवी एवं विजयानंद सिंह के पक्ष में न्यायालय द्वारा डिग्री दी गई। जमीन में लंबे समय से शिवनंदन प्रसाद व अन्य का कब्ज़ा बताया गया।न्यायालय के आदेश के आलोक में भूमि विवाद मामले में वादी पक्ष को जीत मिलने के बाद प्रशासन द्वारा स्थल पर पहुँचकर विधि व्यवस्था की उपस्थिति में जमीन को मुक्त कराते हुए वास्तविक मालिकों को दखल दिलाया गया।पीड़ित पक्ष ने न्यायालय एवं प्रशासन के प्रति संतोष जताया...