अयोध्या, दिसम्बर 14 -- तारुन,संवाददाता। न्यायालय के आदेश पर तारुन पुलिस ने एक नामजद सहित दो अन्य अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला थाना क्षेत्र की ग्राम सभा कल्याणपुर छितौना का है। थाना महाराज गंज अंतर्गत ग्राम सभा सरायरासी निवासी पीड़ित कुंवर बहादुर सिंह का आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी रागिनी सिंह के नाम से तारुन थाना क्षेत्र की कल्याण पुर छितौन निवासी विपक्षी कृष्ण प्रताप सिंह से गाटा संख्या 1620 रकबा 0.315हे0 कृषि जमीन का बैनामा दिसम्बर 2024 में कराया था। इसकी दाखिल खारिज की प्रक्रिया न्यायालय में विचाराधीन है। इसी दौरान विपक्षी धोखाधड़ी करके फरवरी में बड़ौदा यूपी बैंक से बैनामे की जमीन पर 5.31 लाख रुपये का ऋण ले लिया और दोबारा मार्च महीने में एक लाख अस्सी हजार रूपये का ऋण ले लिया जिस...