उन्नाव, दिसम्बर 28 -- असोहा। क्षेत्र के सन्दौली गांव में पच्चीस वर्ष से रह रही महिला को उसके ही मकान से निकाले जाने के मामले में अब न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। महिला ने विपक्षी पक्ष पर न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना कर जबरन कब्जे की कोशिश और परिवार से मारपीट करने का आरोप लगाया है। असोहा के सन्दौली गांव की निवासी सावित्री देवी ने बताया कि वह अपने पति रामनाथ और पुत्री के साथ बीते पच्चीस वर्ष से अपने पक्के मकान में रह रही हैं। इस बीच लोहानी थाना मौरावां क्षेत्र की केसनवती ने विवाद को लेकर नया वाद दायर कर दिया और कथित रूप से अभिलेखों से सावित्री का नाम हटवा दिया। सावित्री देवी ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर उन्होंने लखनऊ की हाईकोर्ट में याचिका दायर की। अदालत ने आदेश देते हुए कहा कि चूंकि प्रकरण विचाराधीन है, इसलिए जबतक वाद...