सिमडेगा, दिसम्बर 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पिछड़ी जाति नगर निकाय संघर्ष समिति की बैठक कुंज नगर में हुई। बैठक की अध्यक्षता राम जी यादव ने की। बैठक में नगर निकाय चुनाव में ओबीसी का आरक्षण शून्य किए जाने पर शुरू किए गए आंदोलन की समीक्षा की गई। मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक जगदीश साहू ने ओबीसी वर्ग में आने वाले सभी जाति के लोगों से संगठित रहकर अपने हक और अधिकार के लिए संवैधानिक तरीके से लड़ाई लड़ने की बात कही। बैठक में नगर निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया और इसके लिए अध्यक्ष रामजी यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा ओबीसी के हक और अधिकार के लिए आंदोलन जारी रखने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित अन्य लोगों ने भी कई विचार दिए। बैठक में अनूप केसरी, परशुराम ...