हाथरस, मई 29 -- न्यायालय में चार्जशीट दाखिल होने के बाद कर रहे थे निर्णय का इंतजार बुधवार को दोनों हत्यारोपियों को न्यायालय ने सुनाई फांसी की सजा आर्शीवाद धाम कालोनी में दो मासूम बच्चियों की हत्या कर उनके माता-पिता को मरणासन हालत में छोड़ दिए जाने के मामले में फैसला आने का इंतजार परिजन व स्थानीय लोग कर रहे थे। बुधवार को सुबह से ही न्यायालय की कार्रवाई पर परिजनों व लोगों की निगाहें लगी हुई थी। न्यायालय में दोनों हत्यारोपियों को फांसी व अर्थदंड की सजा सुनाई। 22-23 जनवरी को आर्शीवाद धाम कालोनी में जमीन हड़पने के चक्कर में सगे भतीजे ने अपने चाचा के अलावा उनके पूरे परिवार को ठिकाने लगाने की सुपारी सऊदी अरब में बैठकर दी थी। दो हमलावरों ने दोनों मासूम बच्चियों को चाकूओं से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया था। तो वहीं बीमार शिक्षक व उनकी पत्नी को हमला...