बदायूं, अक्टूबर 8 -- न्यायालय कर्मी से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद व 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। न्यायालय कर्मी कुशलवीर पुत्र खूव सिंह ने तहरीर में बताया कि पांच अक्टूबर की शाम वे अपने साथी जॉनी पुत्र रामकिशोर के साथ सिविल लाइंस कोतवाली के दातागंज रोड स्थित ढाबे पर खाना खा रहे थे। इसी दौरान विकास पुत्र आदेश सिंह, सिद्धार्थ पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी नगला शर्की, अजय उर्फ बाबा निवासी लखनपुर और उनके साथ 10-12 अन्य युवक शराब के नशे में पहुंचे और दोनों पर लात-घूंसे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए जब दोनों ढाबे के कमरे में घुसे तो हमलावर अंदर तक पहुंच गए और वहां भी पिटाई की। उन्होंने बताया कि जाते समय आरोपियों ने धमकी दी कि अगर दोबारा दिखाई दिए तो जान से मार देंगे। घटना के समय उनके साथ मझिया निवासी...