बिहारशरीफ, सितम्बर 14 -- न्यायालय कर्मचारी संघ ने कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश को सौंपा ज्ञापन शेखपुरा, निज संवाददाता। बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ का शिष्टमंडल पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पीके बजंथरी से मिलकर उन्हें अपनी लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। शिष्टमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी, महासचिव सत्यार्थ सिंह के साथ प्रदेश संगठन प्रभारी सह शेखपुरा जिला व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी अजीत कुमार शामिल थे। कर्मचारी संघ ने कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम द्वारा पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की अनुशंसा पर बधाई भी दी। मीडिया प्रभारी ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर संघ द्वारा कई बार आग्रह किया गया है तथा हड़ताल भी की...