देवरिया, सितम्बर 19 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। तरकुलवा क्षेत्र के सोन्हुला रामनगर, तरकुलवा, रतनपुरा, गढ़रामपुर में न्यायालय आपके द्वार व चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने लोगों की फरियाद सुनी और समाधान करने का आश्वासन दिया। 125 पत्रावलियों पर सुनवाई हुई। जिसमें से 45 पत्रावलियों का निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने कहा कि एक साथ सबको लेकर चलने से विकास कार्य ज्यादा अच्छा होता है, गांव के प्रधान से लोगों की उम्मीद है कि गांव का विकास बेहतर होगा और सब लोग मिलकर एक साथ काम करेंगे। उन्होंने रवि प्रताप चतुर्वेदी, रमेश चतुर्वेदी ,अनीता देवी, अशोक कुमार ,विजय कुमार, गुलाब, सविता, गायत्री, भंवरी देवी, मालती देवी, अमरावती देवी, तारा देवी, मीरा देवी, राम अवध,राज मंगल, राम अयोध्या , बृजेश प्रताप राव को घरौनी, आयुष्मान का...