बागपत, सितम्बर 29 -- कस्बे में न्यायालय के आदेश पर लगाई गई किसान की खेत की मेड़ को विपक्षियों ने दोबारा तोड़ दिया। पुलिस ने पीड़ित किसान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला मुंडाला निवासी किसान ब्रह्मपाल ने बताया कि उसके खसरा संख्या 567 के खेत की डोल पड़ोसियों ने पहले भी तोड़ी थी। इस मामले में उसने एसडीएम न्यायालय में मुकदमा दायर किया था। सुनवाई के बाद एसडीएम ने पैमाइश कराकर 27 फरवरी 2025 को राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपाल की मौजूदगी में खेत की डोल लगवाने के आदेश दिए थे। ब्रह्मपाल का आरोप है कि विपक्षी रामफल, उमेश, उमराव, भोपाल, जयपाल और कृष्णा ने मिलकर डोल को फिर से बिस्मार कर दिया। कोतवाल प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...