औरंगाबाद, नवम्बर 27 -- आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लाल बिहारी पासवान ने की। बैठक में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दीवान फहद खान, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संदीप कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रदीप चंद्रा तथा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शुभंकर शुक्ला मौजूद थे। प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल ने राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निस्तारण की रूपरेखा प्रस्तुत की। सीजेएम ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने न्यायालयों में लंबित सुलह योग्य वादों को चिन्हित कर उनसे संबंधित पक्षकारों की नोटिस व सूचना की अद्य...