प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट की एआई असिस्टेड लीगल ट्रांसलेशन एडवाइजरी एवं ई-लॉ रिपोर्ट समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अजित कुमार एवं न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान ने गैर न्यायिक डिजिटल ई-पत्रिका न्यायाभा न्याय की किरण का विमोचन किया। दोनों न्यायाधीशों ने इस अवसर पर समिति के अंतर्गत संचालित सुवास प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों एवं पत्रिका के संपादक मंडल को द्वितीय अंक के सफल प्रकाशन के लिए बधाई दी। एआई असिस्टेड लीगल ट्रांसलेशन एडवाइजरी और ई-लॉ समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अजित कुमार ने कहा कि पुस्तक का प्रकाशन हिंदी में विधिक जानकारी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गए हैं, जो न्यायिक इतिहास में गहरी अंतर्दृष्टि प्रदान करता हैं। उन्होंने यह भी साझा किया की ई-पत्रिका इलाहाबाद उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर मुफ्...