बिहारशरीफ, जून 30 -- न्यायाधीश से ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा के नसरतपुर गांव से साइबर अपराधी विकास कुमार को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। विकास पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली थाना क्षेत्र के एक जज से हेलीकॉप्टर के टिकट के नाम पर 56200 रुपए ठगी करने का आरोप है। बरबीघा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि ठगी के एक मामले में उत्तर प्रदेश की पुलिस अनुसंधान करने पहुंची थी। सोमवार को नसरतपुर गांव से साइबर ठगी के अभियुक्त विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है। विकास कुमार को उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने साथ ले गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...