कोडरमा, मई 18 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा व्यवहार न्यायालय परिसर में बैक ऑफ इंडिया व भारतीय स्टेट बैक कोडरमा के द्वारा लगाए गये वाटर कूलर का उद्घाटन कोडरमा के प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोडरमा के प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि जल के बिना हम स्वच्छ पर्यावरण व स्वस्थ जीवन की कल्पना भी नही कर सकते हैं। इसलिए प्रत्येक नागरिको का दायित्व है कि वे अपने जीवन में अधिक से अधिक जल के स्रोत को विकसित करे व जल के अनावश्यक बर्बादी को रोकने मे अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बैक ऑफ इंडिया व भारतीय स्टेट बैक द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र मे बैक ऑफ इंडिया व भ...