नई दिल्ली, अगस्त 7 -- इलाहाबाद के न्यायाधीश प्रशांत कुमार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर यहां के कुछ जज सर्वोच्च अदालत से टकराने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के 13 न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली को पत्र लिखकर फुल कोर्ट की बैठक बुलाने की मांग करते हुए प्रशांत कुमार को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू नहीं करने की अपील कर दी है। हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के पास उच्च न्यायालयों पर प्रशासनिक अधीक्षण का अधिकार नहीं है। बार एंड बेंच के अनुसार न्यायाधीशों ने कहा है कि फुल कोर्ट को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के लहजे और भाव पर अपनी पीड़ा भी दर्ज करनी चाहिए। पत्र में आगे कहा कि न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार ने अपना आदेश पारित करने से पहले सुप्रीम कोर्ट के कम से कम दो फैसलों का हवाला दि...