बाराबंकी, मार्च 10 -- बाराबंकी। शहर कोतवाली क्षेत्र में पटेल तिराहे स्थित जजेज कॉलोनी में रहने वाली न्यायाधीश के घर से उनके ही ड्राइवर ने नकदी व जेवर चुरा लिया। इस घटना की जानकारी होने पर महिला न्यायाधीश के पति ने कोतवाली में तहरीर देकर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। डॉ. सौरभ सोनकर ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा कि उनकी पत्नी डॉ. प्रीती भाष्कर न्यायाधीश हैं और हम लोग जजेज कालोनी में आवास नम्बर तीन में रहते हैं। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी से उन्होंने नीलेश निगम को चालक के रूप में रखा था। पत्नी के कोर्ट जाने के बाद घर में कुछ कार्य होने के कारण नीलेश को घर की चाबी दी गई थी। इसी दौरान उसने घर में चल रहे काम के खत्म होने के बाद चाबी से उनका पर्सनल रूम खोल लिया। कमरे को खंगालते हुए लाकर की चाबी तलाश ली। उसने लाकर में रखे चालीस हजार म...