देवरिया, जून 1 -- महदहा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। तहसील क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गांव में पोखरी पर अतिक्रमण का मामला सुलझाने के लिए शनिवार की शाम तक पैमाइश हुई। हाई कोर्ट के आदेश पर न्यायाधीश की मौजूदगी में पैमाइश चली। न्यायधीश के समक्ष राजस्व टीम ने नई तकनीक के डीजीपीएस माप यंत्र से पोखरी की पैमाइश की। एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि सीनियर डिविजन देवरिया विवेक सिंह व पीडब्लूडी के एक्सीएन की मौजूदगी में राजस्व टीम ने पैमाइश की है। इसकी रिपोर्ट न्यायालय को भेजी जाएगी। रामपुर बुजुर्ग गांव में आराजी नंबर 259 पोखरी की 202 एयर जमीन पर कुछ लोगों ने पूर्व मे अतिक्रमण कर लिया था। गांव की एक महिला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी जिस पर हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण को खाली कराया। जिसमें गांव के गोविंद,, नथुन...