हापुड़, नवम्बर 14 -- हापुड़ बार एसोसिएशन के तत्वावधान में हापुड़ में न्यायालय स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह का भव्य आयोजन कचहरी प्रांगण में किया गया। समारोह की अध्यक्षता हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल एडवोकेट ने की तथा संचालन बार सचिव वीरेंद्र सैनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल एवं सचिव वीरेंद्र सैनी द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर (उच्च न्यायालय) का पुष्पमाला पहनाकर एवं बुके भेंट कर सम्मानित करने से हुआ। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि न्यायाधीश का पद अत्यंत गरिमा का पद होता है, और न्यायाधीश का प्रथम कर्तव्य है कि वह प्रत्येक पक्षकार को वास्तविक न्याय दिलाए। उन्होंने कहा कि न्यायाधीश और अधिवक्ता न्...