नैनीताल, अगस्त 5 -- नैनीताल, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में नवागंतुक जिला जज हरीश कुमार गोयल ने कहा कि न्यायाधीश और अधिवक्ता दोनों ही न्यायालय के अधिकारी होते हैं और दोनों का समान रूप से सम्मान किया जाना चाहिए। समारोह के दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दीपक रूवाली सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिला जज हरीश कुमार गोयल सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वादकारियों को निष्पक्ष न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर नवांगतुक अपर जिला जज प्रथम संजीव कुमार, अपर जिला जज द्वितीय कुलदीप शर्मा, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष सुधीर कुमार तोमर, सिविल जज (जूनियर डिविजन) उर्वशी रावत का भी स्वागत किया गया। इस मौकेपर सीनियर सिविल जज हर्ष यादव,...